google-site-verification=mmUFWdZagM7AflCcfaNvsgo6YZR70m5D-rViIpJKvNE

Weekly expiry day in stock market

इंटरडे ऑप्शन ट्रेडिंग करनेवाले सभी लोगोंका महत्वपूर्ण दिन होता है, Weekly expiry day in stock market। यही दिन पे जो weekly option के contract होते है वह खतम हो जाते है। इस दिन उस option में बहोत बड़ी खरीददारी या बिकवाली देखने को मिल सकती है। और वॉल्यूम भी high होता है।

वैसे देखा जाए तो स्टॉक मार्केट में Monthly और yearly भी expiry होती है। बड़े बड़े प्ल्येयर जो होते है। वह सभी साल की expiry में खेला करते है। उमसे FII बड़े बड़े DII शामिल होते है। बाकी जादा तर लोग Monthly और Weekly expiry का इस्तेमाल करते नजर आते है। डेरीविटी का जो कांट्रैक्ट में आज जा जाते हो तो उसमे अलग अलग स्ट्राइक प्राइस दिखने को मिलते है। उसमे buying या selling होती है।

OPTION क्या होता है?

सब समाजने के लिए पहेले OPTION क्या होता है। यह समाजना बहोत जरूरु हो जाता है। Weekly expiry day in stock market और ऑप्शन चैन का बहोत बड़ा संबंध है। ऑप्शन एक वित्तीय उपाधि है जिसमें एक व्यक्ति को एक निश्चित मूल्य पर एक सुरक्षा खरीदने या बेचने का अधिकार मिलता है। इसमे खरीदने वाले व्यक्तिको निच्छित मूल्य का एक लॉट के रुपमे option मिलता है।  

CALL OPTION  और PUT OPTION ऑप्शन की दो बड़ी श्रेणियां हैं। जबकि PUT OPTION में व्यक्ति को सुरक्षा बेचने का अधिकार होता है, तो CALL OPTION  में व्यक्ति को एक निश्चित मूल्य पर सुरक्षा खरीदने का अधिकार मिलता है। ये विकल्प कई वित्तीय रणनीतियों में उपयोग किए जाते हैं और कई विभाजन रणनीतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं।

OPTION में दो तरहसे काम चलता है।

  • OPTION BUYING

इसमे काम करने वाला ऑप्शन की खरेदी करके चलता है। अगर खरीदा ने वाले को लगता है की मार्केट ऊपर की तरफ जाने वाली है। तो वह CALL OPTION को खरीदता है। और अगर मार्केट Negative चल रहा है। मार्केट में नीचे की तरफ हलचल की है या होने वाली है तो PUT OPTION खरीदकर प्रॉफ़िट कर सका त है।कम समयामे अच्छा प्रॉफ़िट करने के लिया जादा तर छोटे छोटे ट्रेडर  OPTION BUYING में ही कम करना पसंत करते है।

  • OPTION SELLING

इस में बिलकुल उलटा होता है। मार्केट में गिरावट होने वाली हो या हो रही है तो ट्रेडर CALL OPTION को sale कर के चलते है। ओर बाज़ार की तेजी में PUT OPTION को sale करके चला ते है।

जादतर देखा जाए तो इसमे बड़े प्येयर होते है। क्योंकि इसमे capital OPTION BUYING की तुलना में बहोत जादा होता है। पर यहा मानना है की बाज़ार को SELLER ही चला ते है।

Weekly expiry day in stock market

भारतीय शेअर मार्केट में सबसे ऊपर SEBI आती है। जैसे सभी बैंक के ऊपर RBI का नियंत्रण होता हैं उसी प्रकार का कार्य SEBI द्वारा होता है। SEBI ने सभी अनुकूल परिस्थितियोंकों मध्यनजर रखते हुये मार्केट में जो भी INDEX है उनकी Weekly expiry अलग अलग दिन में राखी है। ताकि बाज़ार का करोबार और भी सटीक तरहसे चल सके।

इसके अनुसार आपको ऊपर दिये गए चार्ट से बहोत ही आसानी से कब किस INDEX की Weekly expiry day in stock market वह बात समाज आ सके।

ऊपर दिया गए चार्ट से आप आसानी से किसि भी दिन किस की एक्सपीरी है वह बात समाज सकते हो। और आप ट्रेडिंग मे या buy sale मे उचित दिन चुनकर अपना निच्छित लक्ष को सफल कर सकते हैं

OPTION CHAIN

Option chain में एक विशिष्ट स्टॉक या सूचकांक के सभी उपलब्ध Option contract शामिल होते हैं। इसमें स्ट्राइक की कीमत, Option की कीमत, निवेश की सूची और समय सीमा का विवरण है। आप विभिन्न स्तरों और निर्माण योजनाओं को समझने के लिए ऑप्शन चेन का उपयोग कर सकते  है ताकि आप याने निवेशक बाजार की गतिविधि को समझ सकें। यह उन्हें स्टॉक या index की मुख्य स्ट्राइक प्राइस के आसपास के profit और loss को समझने में मदद करता है, जिससे आप  सावधानीपूर्वक निवेश कर सकते हैं।

विभिन्न सीरीज के Option contract का सारांश Option chain से निवेशकों को विकल्पों के विशिष्ट पहलुओं को समझने में मदद करता है। देखा जाए तो स्ट्राइक प्राइस में जो स्ट्राइक प्राइस चल रहे मार्केट के समीप की होती है, उसमे जादा उतार चढ़ाव index के बराबर या कम जादा होता है। जैसे जैसे जादा दूरी की स्ट्राइक प्राइस आप देखे तो उसमे index के उतार चढ़ाव का असर कम होता नजर आ जाता हैं।

स्ट्राइक प्राइस तीन प्रकार के होते है।

  • At the money

जो current प्राइस चल रही है उस स्ट्राइक प्राइस को कहते है। इस पर मार्केट में जो भाव चल रहा है यह उसी को दर्शाता है।

  • In the money

जो current प्राइस चल रही है उसके ऊपर वाले स्ट्राइक प्राइस को कहते है। इसका प्रीमियम At the money के हिसाब से जादा होता है।

  • Out of the money

जो current प्राइस चल रही है उसके नीचे वाले स्ट्राइक प्राइस को कहते है। इसका प्रीमियम At the money के हिसाब से कम होता है।

पर यहाँ कुछ भी फिक्स नहीं होता है। यह प्रीमियम मार्केट के हिसाब से घटते बढ़ते रहा ते है। उस हिसाब से ऊपर दिये गए सभी अपनी जगह बादल ते रहाते है।

Expiry दिन का बहोत महत्व होता है। आप अगर ट्रेडिंग में रुचि रखते हो तो कोई अच्छी सी Strategy का इसतमाल करके प्रॉफ़िट कमा सकते हो। High Volume का फायदा उठाकर मुनाफा कमा सकते है। अगर आपको में आर्टिकल से कुछ अच्छा information मिल रहा है तो ऐसे ही जुड़े रहो। कुछ गलत बात दिखाई दे तो कृपा करके सूचित करे।

अगर आपको डिमेट अकाउंट खोलना हैं और ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट सुरू करना हैं तो आप नीचे दिये गए लिंक से अपना खाता खुलवा सकते हो।

ZERODHA https://zerodha.com/open-account?c=CG0415  UPSTOX https://link.upstox.com/Lxmx

Leave a comment