google-site-verification=mmUFWdZagM7AflCcfaNvsgo6YZR70m5D-rViIpJKvNE

SHEAR MARKET SE PAISE KAISE KAMAYE ?

SHEAR MARKET SE PAISE KAISE KAMAYE ? ये सवाल सभी के मन मे आता हैं। अगर आप शेअर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हो तो आप सही जगह पे आए हो। आप को आज सेयर मार्केट से पासे कमाने क सारे तरीकोसे वाकिफ करौंगा। ये ब्लॉग को पूरा ध्यान से पढे। और अपने दोस्तों को भी शेअर करे। ओ कौन कोनसे तरीके है जिनसे आप बड़ी सरलतासे अपने पैसेओ को कम पे लगाके निश्चिंत होके पैसे कमा सकते हो।

शेअर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

डीमेट अकाउंट कैसे खोलना है

शेअरे मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना जरुरी है. ये जो अकाउंट होता है ये आपके ख़रीदे गए शेअरे उसमे रहते है. और आप उस में से बेज भी सकते हो. आप अपना डीमेट अकाउंट किसीभी ब्रोकर से खोल सकते हो. ये सुविधा आप अपने बैंक से भी ले सकते हो और ऑनलाइन अप्स भी मौजूद है. जिंसे आप मिनीटो में अपना अकाउंट बना सकते हो.  अकाउंट खोलाने केलिये आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड और बैंक के डिटेल्स भरने होते है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसे आप शेआर मार्केट में कदम रख सकते हो. अपना डीमेट अकाउंट खोलने के बात आपकी आगे बताये गये विभिन्न प्रकारोंसे आप पैसे कम सकते हो.

अगर आपाको अपना डिमेट अकाउंट खोलाना हैं तो नीचे दिये गए लिंक पे जा के अपना डिमेट अकाउंट ZERODHA या UPSTOX मे खोल सकते हो।

https://zerodha.com/open-account?c=CG0415

https://upstox.com/open-demat-account/?utm_source=refernearn&utm_medium=referral&landing_page=ReferAndEarn&f=96IW

म्यूच्यूअल फण्ड  MUTUAL FUND से शेअर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको ज्यादा दिमाग नहीं चलना हैं मार्केट के उतार चढ़ाव का दिख्खत नहीं लेनी है तो आप म्यूचुअल फ़ंड में      इन्वेस्ट कर सकते हो। इसमे आप दो तरिकोंसे पैसे लगाके पैसे कमा सकते हो। इसमे एक फण्ड मेनेजर होता है. ओ अपने हिसाब से अपने बाज़ार के समजदारिसे पैसे लगता है. और आपका पैसा बढ़ने में आपकी सहायता होती है. लेकिन बाज़ार में बहोत से कोम्पनियोंके फण्ड मौजूद है. आप अपनी हिसाब से फण्ड चुन सकते हो. और एक बात आप को ये इन्वेस्टमेंट करनेके लिया डीमेट अकाउंट की जरूत भी नहीं पड़ती है. आज कल बैंक क तरफसे भी ये आपकी इन्वेस्टमेंट आप कारावास सकते हो.

MUTUAL FUND

लामसम LUMPSUM

अगर आपके पास थोडा बहुत पैसे जमा है और आप ओ पैसोको इन्वेस्ट करके शियर मार्किट से बिना किसी बड़े स्टोक्क मार्किट में कदम रखना कहते हो तो आप अपना पैसा लगा सकते हो. आप जितना वो पैसोको बद्शानेकास समय दो गे तो उस हिसाब से आपका पैसा ग्रो हो जायेगा. इसमे आपको बाज़ार के उतर चढाव को देखने की जरुतात नहीं है. अगर आप बाज़ार गिरावट के समय ये इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको जादा फायदा हो सकता है.

सिप SIP

यह भी एक आप के लिया इन्वेस्टमेंट का अच्छा तरीका हो सकता है. इसमे निवेश करनेकेलिये आप अपनी एक ठराविक रशिको हर महीने जमा करके स्टॉक मार्किट से पैसे कम सकते हो. इस तरहसे आप अपने हर महिनेके थोड़े थोड़े पैसे जमा करके एक बड़ा अमाउंट बना सकते हो. और स्टोक मार्किट से पैसे कम सकते हो. इसकेलिए भी आपको अपना समय देना पड़ेगा. तभी आपका पैसा ग्रो हो सकता है.

शेअर खरीदकर शेअर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

आप शेअर मार्केट में पैसे कमाने आए हो तो डाइरैक्ट बाज़ार से अच्छे कंपनी के शेअर खरीद सकते हो। और शेअर मार्केट से आप पाने पैसे बढ़ा सकते हो। मार्केट में बहोत सारी लाखो कंपनी लिसटेड है। जिन कंपनियों की आपको जानकारी है, उनका कम कसिए चलता है , भविष्यमे क्या कंपनी बढ़ी होसकती हैं, कंपनिका बिज़नस किस प्राकार का है? उस हिसबा से आप अपनी रेसूर्च से अच्छे शेअर में पैसा लगा सकते हो। अगर आपको इसमे डिकखत अति है तो आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हो। आप अपने फिनसियल अद्वोईसर की भी मदत ले सकते हो। आपने जो डिमेट अकाउंट खोला हैं , उसमे आप ये शेअर खरीद कर राखसकते हो। जैसे ही आपके शेअर की किममते बढ़ा जाए आप उन्हे बेचकर मोठा पैसा बना सकते हो। पर अगर आपको अच्छा पैसा बनाना है लो दूर की सोच रखनाइ चाहिए ये। जितना आप समय देंगे उतना आपके हित का होता है। क्यों की मार्केट लंबे समय में ऊपर ही जदतार जाने की कोशिश में रहता है।

स्टॉक बोनस / स्टॉक स्प्लीएट

ये दोनो छीजे आपके लिए मुनाफा करने में महत्व पूर्ण भूमिका पार करती हैं। जब आप अच्छे कंपनी के स्टॉक खरीद के रखते हैं , तो कंपनी अपने शेअर होल्डर को स्टॉक स्पिलट स्टॉक बोनस के रूप में जो शेअर मौजूद है उसमे कुछ प्रतिशद के हिसाब से और शेअर निवेशक के खाते मे जमा करते हैं। इसामे कंपनी के पॉलिसी और प्रॉफ़िट का बहोत बड़ा हट रहेता हैं। विप्रो जैसी कंपनी ने इस तरहा से अपने शेअर होल्डर को करोड़ो रुपये के बोनस में शेअर बाते है। यह ये बहोत बड़ा उदाहरण है। लेकिन आपको अपने इन्वेस्टमेंत के साथ समय भी देना पड़ेगा। तभी आपको इस तरहरे शेअर मार्केट से पैसे कमा सकते हो।

शेयर मार्केट से अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो एक बहोत ही सिंपल सा रूल जान लीजिये की कोई भी शेयर आप जब भी खरीदे तो सस्ते में शेयर खरीदे और जब उस शेयर का भाव ऊपर हो जाये तो उस समय में बेच कर आप अपना पैसा बढ़ा सकते हो।

ये तरीका अगर आप अपनाएंगे तभी आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Leave a comment