google-site-verification=mmUFWdZagM7AflCcfaNvsgo6YZR70m5D-rViIpJKvNE

MUTUAL FUND ME INVESTMENT KE TARIKE

दोस्तों अगर आपके भी मनमे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम MUTUAL FUND ME INVESTMENT KE TARIKE के बारेमे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं. आज कल देखाजाये तो सभी तरफ म्यूच्यूअल फण्ड की चर्चा दिखाई देती हैं. जैसे सारी दुनिया अपना देश भी आगे बढ़ रहा हैं वैसे ही इस्न्वेस्ट मेंट के पुराने तरीके भी पिच्छे पद रहे हैं. वैसे में म्यूच्यूअल फण्ड आपका सही चुनाव हो सकता हैं.

म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट आपको आपकी वेल्थ को बढ़ने में और सेविंग को भी बढ़ावा दे सकता हैं. इसमे आपका रिस्क भी कम हो जाता है. क्यों की फण्ड को मैनेज करने वाला व्यक्ति उस फिल्ड में जानकर होतात हैं. और देखा जाएतो कोईभी फण्ड फ़िलहाल घाटेमे नहीं हैं.

MUTUAL FIND KYA HOTA HAIN

म्यूचुअल फ़ंड एक संघटित लोगोंकी संथा के रूप में कार्य करती हैं। यहाँ सभी लोगों से थोड़ा थोड़ा पैसा एकठा करके वह अलग अलग फ़ाइनेंष्यल इनस्टीटूट में लगाया जाता हैं। इससे हमारा पैसा एक ही जगहा पर न रहते हुये अलग अलग क्षेत्र में इन्वेस्ट होत हैं। और उसका फायदा हमे मिलता है।

इसमे एक फ़ंड को अलग अलग जगह पर लगाने की ज़िम्मेदारी दी जाती हैं । वह व्यक्ति को हम FUND MANEGER बाकी जगहस बोलते हैं। वह व्यक्ति उस क्षेत्र में जानकार होतात हैं। और अपने अनुभव और बाज़ार के नुसार इन्वेस्ट मेंत करता है। इसमे थोड़ा नाफा वह खुद रखता हैं। और बाकी का सभी इन्वेस्ट करने वालोंको मिलता है।

MUTUAL FUND INVESTMENT KE FAYADE

वैसे तो म्यूचुअल फ़ंड इनवेस्टमेंट के फायदे बहोत हैं। पर हम कुछ बहोत ही सरल भाषा मे बताने की कोशिश करते हैं।

  • मार्केट का उतार चढ़ाव

मार्केट या बाज़ार का चंचल स्वभाव आप सभी को मालूम है। पर इससे घबराने की कोई बात नहीं रहती। क्योंकि आपका पैसा एक ही जगह पर डाला गया नहीं रहता। अगर एक सैक्टर में गिरावट भी हुई तो बाकी जगहसे रिकवर हो सकता है।

  • स्टॉक मार्केट का अभ्यास

अगर आपको स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना हैं तो उसका बहुत अभ्यास होना जरूरी होता है। पर आप अपना पैसा MUTUAL FUND INVESTMENT किया हैं। तो यहाँ उच्चा शिक्षित और अनुभवी fund Manager के हात में होता है। तो आपको खुदकी रेसूर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।

  • पारंपरिक साधनो से बेहतर

परंपरिक साधन याने FD RD से बेहतर नाफा आपको इस में मिल जाता है। ऐसा माना गया हैं की 15% से जादा तर का मुनाफा इस में देखने को मिल सकता है। और आपको बहोत डायएन देने की भी जरूरत नहीं होती।

  • लिक्विडिटी

म्यूचुअल फ़ंड में आपको लिक्विडिटी भी मिल जाती है। याने आप अपने जरूरत के अनुसार अपना पैसा बढ़ा या कम कर सकते है। अपना पैसा कभी भी  निकाल भी सकते हैं। हाँ इसमे कैच charges लगते हैं। पर आप इस सुविधाका भी लाभ उठा सकते हो।

  • विविधता

अगर आप सरल रुपमे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने जाते हो तो आपको अलग अलग स्टॉक चुनके इन्वेस्ट करना पड़ता हैं। पर आप को एक ही जगह पर अपना थोड़ा बहोत पैसा लगा कर म्यूचुअल फ़ंड से विभिन्न स्टॉक में विभिन्न जगहा पर इन्वेस्टमेंत का फायदा उठा सकते हो।   

MUTUAL FUND ME INVESTMENT KE TARIKE

ज्यादा तर दो तरिकों से आप म्यूचुअल फ़ंड में इन्वेस्ट कर सकते हो।

  • LUMP SUM

यह आप समाज सकते हो की एक FD की तरह इन्वेस्टमेंत हो सकती है। इसमे आपको एक फ़ंड सेललेक्ट करके पूरा पैसा एक ही समय इन्वेस्ट करके डाला जाता हैं। यहाँ इनवेस्टमेंट जब मार्केट में गिरावट हो तब करना उचित होता हैं। इससे आपको जो UNIT मिलते हैं उसकी संख्या जादा होती है। और जितना समय आप इसमे बने रहते हैं उस हिसाब से आपको उसका फायदा मिलता हैं।

  • SIP

SIP याने Systematic Investment Plan होता है। इसे आप सरल भाषामे RD के रूप में भी समाज सकते हो। पर यहाँ इनवेस्टमेंट लंबे समय के लिए करे तो बहोत फायदा हो सकता है। इसमे बाज़ार के उतार चढ़ाव के बरेमे सोचने की बजी जरूरत नहीं है। और हमारे देश में बोला जाता हैं की बढ़े पैसे वाले लोग ही शेअर मार्केट से पैसा कमाते हैं तो ये उन कम इंकम वाले लोग भी इसमे इन्वेस्ट करके शेअर मार्केट से पैसे कमा सकते है। इसमे आपकी ठराविक रक्कम हर महीना इन्वेस्ट होती जाती हैं। आप यह इन्वेस्टमेंत अगले 15  से 20 साल रखे तो आपको अच्छा बेनीफिट मिल सकता हैं।

MUTUAL FUND ME INVESTMENT KE MADYAM

  • डिमेट अकाउंट

अगर आपके पास डिमेट अकाउंट हैं तो आप उससे म्यूचुअल फ़ंड में इन्वेस्ट कर सकते हो। आज कल बहित सारे बैंक और दूसरी इंस्टीट्यूट भी डिमेट अकाउंट प्रोवाइड करवाती हैं। उसमे बहोत सारे फ़ंड लिसटेड होते है। अगर आपके पास डिमेट अकाउंट नहीं हैं तो नीचे दिये गए लिंक से अपना खाता बना सकते हो।

ZERODHA https://zerodha.com/open-account?c=CG0415  UPSTOX https://link.upstox.com/Lxmx

  • MOBILE APPS

आज कल बहोत सारे मोबाइल अप भी मौजूद हैं । जिनसे आप बहोत ही आसानी से अपना इनवेस्टमेंट का सफर सुरू कर सकते है। जैसे अभी GROW करके एक अपालिकेशन हैं। उसमे बहोत ही आसानी से आप अपना योग्य फ़ंड ढूंढ के सुरू कर सकते हो।

  • AMC के ऑफिस

बाज़ार में बहोत सारे AMC कंपनी या मौजूद है। जैसे की HDFC, KOTAK, SBI इन जैसी बैंक और नॉन बैंकिंग कंपनी या भी ये सेवा देती है।

  • BANK

आपको अगर बिना परेशानी के MUTUAL FUND ME INVESTMENT करना चाहते होतो आप सीधा बैंक में भी जा कर इन्वेस्ट कर सकते हो। पर बैंक में बैंक अपना कमीशन रख लेती है। और आपका खाता लिंक करके म्यूचुअल फ़ंड खुलवा देती है।  

खबरदारी

  1. चुने गए म्यूचुअल फ़ंड का expense ratio पर नजर रखे।
  2. Preclosing जैसे charges कम से कम हो।
  3. चुने गए फ़ंड में मौजूदा कंपनी कौनसे कौनसे है उसकी जाच करे।
  4. आपका fund manager अच्छा अनुभवी होना चाहिए ये।
  5. लंबे समय बने रहे।
  6. कोशिश करे की बाज़ार गिरा हो तब इन्वेस्ट करे।
  7. फ़ंड का पिछला रेकोड को भी चेक करे।
  8. जादा तर डाइरैक्ट खुद ही इन्वेस्ट करने का देखे।
  9. और मार्केट रिस्क को समज कर ही इनवेस्टमेंट करे।

निष्कर्ष

ऊमीद हैं की आपको ये आर्टिकल में बताई गई बाते समाज में आ गई है। और कुछ रहगाया या कुछ गलत लगा तो आप comment करके बता सकते हो। मेरा ये मानना है की अगर आपको अच्छा बड़ा मुनाफा करना हैं तो small cap और mid cap में ही अपना इनवेस्टमेंट करे। और अपने रेसूर्च से बढ़िया फ़ंड चुने।

विभिन्न आवश्यकताओं और लक्ष्यों के अनुसार विभाजित पोर्टफोलियो में निवेश करने के लिए MUTUAL FUND एक अच्छा निवेश विकल्प है। ये निवेशकों को पेशेवर व्यापारी की सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करते हैं, जो INVESTMENT को व्यवस्थित और पेशेवर तरीके से करते हैं। इसमें निवेश करने से साधारित निवेशकों को बाजार की कठिनाई का सामना करने की आवश्यकता नहीं होती, जो निवेश को सुरक्षित और सही दिशा में ले जाता है।

इसके आलावा इसे भी पढे https://www.stockinfohindi.com/shear-market-se-paise-kaise-kamaye/(opens in a new tab)

Leave a comment